+919472241383 info@pwcbed.org

DR. NITU CHAUHAN

WORK EXPERIENCE

E-mail        : nituchauhan123456@gmail.com

WORK EXPERIENCE

  1. Six Months Delhi Public School, Rajnandgaon, Chhattisgarh, as an Assistant Teacher.
  2. Confluence College of Higher Education, Rajnandgaon, Chhattisgarh as an Assistant Professor. Dept. of Education. From 01.07.2012 to 30.11.2018.
  3. S.S. College of Teacher Education, Neora, Patna as a Lecturer. Dept. of Education, since 1st Dec. 2018 to 20 January 2021.
  4. Patna Women’s College, Patna as an Assistant Professor, Dept. of Education, since 23rd January 2021 to till date.

COMPUTER SKILLS

Experience of working on MS Windows & MS Office (Word, Excel, PowerPoint, Access), and the Internet.

ACADEMIC QUALIFICATION

Sl. No.

Exam Passed

Name of Board/ University

Year of Passing

1

10th

B.S.E.B., Patna

1995

2

12th

B.I. E. C., Patna

1999

3

B.A. (Hindi Hons.)

M. U., Bodh Gaya

2004

4

M.A. (Hindi)

M. U., Bodh Gaya

2010

5

B. Ed.

Pt R. S. U., Raipur

2011

6

M.Ed.

Pt R. S. U., Raipur

2012

7

Ph.D

M. U., Bodh Gaya

2020

RESEARCH EXPERIENCE

  • शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के शिक्षकों के व्यवसायिक दबाव का उनकी शिक्षकीय प्रभावशीलता पर प्रभाव का एक अध्ययन।
  • कबीर सूर और तुलसी पर आधारित हिन्दी के जीवनीपरक उपन्यासों का अनुशीलन।

PAPER PRESENTATION & SEMINAR 

  • 27 व 28 जनवरी 2012 को आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रतिभागिता की तथा महिला सशक्तिकरण एवं छत्तीसगढ की राजनीती शीर्षक पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस संगोष्ठी के प्रायोजक – विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, आयोजक – घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय दुर्ग (छ. ग.)
  • 6 व 7 फरवरी 2015 को आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रतिभागिता की तथा साईबर  अपराध एक वैश्विक समस्या शीर्षक पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस संगोष्ठी के प्रायोजक – विशवविद्यालय अनुदान आयोग मध्य क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल (म.प्र.) आयोजक शासकीय दिग्विजय स्नात्कोत्तर स्वशासी महाविद्यालय राजनांदगाँव (छ.ग.)   
  • जिला राजनांदगाँव (छ.ग.) ने शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् रामपुर के तत्वाधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ में दिनांक 01.12.2015 से 03.12.2015 तक आयोजित A.L.M. प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया एव प्रशिक्षण पूर्ण किया।
  • 5 एवं 6 फरवरी 2016 को हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में प्रतिभागिता की तथा चुटकुला : स्वरूप और सीमाएँ शीर्षक पर शोध पत्र प्रस्तूत किया।
  • Attended UGC sponsored workshop on “Research Methodology” organised by Kalyan P.G College, Bhilai Nagar (C.G.) on 25-26 February 2016.
  • 29 से 31 जुलाई 2016 को हिन्दी विभाग राँची एवं कला संस्कृति निदेशालय झारखण्ड के संयुक्त तत्वाधन में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी कथा-पावस में अपनी प्रतिभागिता दर्ज की।
  • 20 सितम्बर 2017 को (स़त्राची त्रैमासिक शोध जर्नल पटना) शोध संविद अर्धवार्षिक शोध जर्नल पटना एवं संगीत विभाग मगध महिला कॉलेज पटना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय  संगोष्ठी में प्रतिभागिता की तथा नवजागरण की चेतना और हिन्दी उपन्यास का अन्तर्सम्बन्ध (वीर भारत की आलोचना दृष्टि के प्रसंग में) शोध पत्र प्रस्तुत किया।
  • Attended Workshop on “Science of Graphology and “Whole Brain” organized by Confluence College of Higher Education, Ranjnandgoan (C.G.) on 8th November 2017
  •   27 एवं 28 जुलाई 2019 को आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रतिभागिता की  तथा शोध पत्र पस्तुत किया –   विषय – भारतीय परम्परा का आधुनिक भारत     शोध पत्र शीर्षक – समकालीन चुनौतियाँ और भक्त कवियों के जीवन  (संदर्भ-हिन्दी में जीवनीपरक उपन्यासों में व्यक्त प्रेरक प्रसंग)
  • 16 एवं 17 दिसम्बर 2019 को आयोजित अर्न्राष्ट्रीय संगोष्ठी –  विषय- सौ साल बाद सेवा सदन स्त्री मुक्ति का भारतीय पाठ में सहभागिता     की तथा प्रेमचन्द के उपन्यासों के स्त्री पात्रों का परवर्ती उपन्यासों पर प्रभाव  (अमृतलाल नागर के उपन्यासों के विशेष सन्दर्भ में) भाग लिया ।
  • 30 जून 2021 को हिंदी विभाग, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय,धनबाद, झारखंड एवं विश्व-संस्कृत हिंदी परिषद, नई दिल्ली के संयुक्ततत्वाधान में आयोजित  एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार विषय:”जनकवि नागार्जुन सृष्टि और दृष्टि”  मैं अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान की।
  • 12 से 16 मई 2021  शासकीय दिग्विजय स्वशासी महाविद्यालय, राजनांदगांव, छत्तीसगढ़, द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी – ‘अनुसंधान प्रविधि एवं हिंदीभाषा ज्ञान’ में सफलतापूर्वक भाग  लिया ।
  • Attended RUSA sponsored Five Day Online Faculty Development Programme on “CREATING A POSITIVE WORK CULTURE : STRATEGY FOR QUALITY AND EXCELLENCE” held from 23rd June to 27th June, 2021, Organised by: IQAC, Patna Women’s College (Autonomous), Patna University, in collaboration with St. Aloysius College (Autonomous), Jabalpur.

  RESEARCH PUBLICATION

1-   हिन्दी विभागीय शोध पत्रिका – सम्बोधि (स्नात्कोत्तर हिन्दी विभाग एवं बनुसंधान केन्द्र मगध विश्वविद्यालय बोधगया – 824234  शोध पत्रांक . 15 शोध प्रज्ञांक -02 ISSN : 2319 – 3751

2-   सत्राची शोध त्रैमासिक, अंक – 19 – 20 अप्रैल – जून जुलाई – सितम्बर – 2018 शीर्षक – खंजन नयन उपन्यास का युगबोध और वैशिष्ट्य ISSN – 2348-8425

3-   हिन्दी विभागीय शोध पत्रिका – सम्बोधि (स्नात्कोत्तर हिन्दी विभाग एवं अनुसंधान केन्द्र मगध विश्वविद्यालय बोधगया -824234 शोध पत्रांक -17, शोध प्रज्ञांक -04, शीर्षक – हिन्दी के आरंभिक जीवनीपरक उपन्यास चिन्तन के कुछ भाग ISSN – 2319 – 3751

4-      शोध संविद (शिक्षा साहित्य कला संस्कृति विज्ञान एवं वाणिज्य की अर्द्धवार्षिक शोध – पत्रिका) अंक -9 10 एवं 11 जुलाई -2018 दिसम्बर -2019 शीर्षक – डॉ. रांगेय राघव के उपन्यासों का शिल्प ISSN – 2393-980X

5-      सत्राची शोध त्रैमासिक, अंक – 23 24 एवं 25 अप्रैल – दिसम्बर 2019, शीर्षक – स्वातंत्र्योत्तर हिन्दी के जीवनीपरक उपन्यासों में समय और समाज

 ISSN – 2348 – 8425

प्रकाशित  पुस्तक :-  कवित्रय पर केंद्रित जीवनी उपन्यास  निर्मल पब्लिकेशन, दिल्ली- 110 094, ISBN – 978-81-86400-273-7