हिंदी दिवस के उपलक्ष में शिक्षा विभाग पटना विमेंस कॉलेज में विशिष्ट प्रातः सभा का आयोजन किया गया जिसका विषय था ‘हिंदी हमारी अस्मिता’ । प्रार्थना सभा की शुरुआत ध्यान साधना से हुई । उसके पश्चात असतो मां सद्गमय… का गान किया गया एवं उपयुक्त विषय पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया। प्रार्थना सभा में कुछ सामान्य ज्ञान के सवाल किए गए जिसका जवाब उपस्थित प्रशिक्षुओं ने अच्छे से दिया। इसके बाद तुम ही हो माता तुम ही हो पिता हो …. प्रार्थना गीत और स्वरचित प्रार्थना से हिंदी के उत्थान के कामना की गई । तत्पश्चात रेखाचित्र और मुहावरा लेखन प्रदर्शनी का शुभारंभ विभाग प्रमुख डॉ सिस्टर एम सरोज ए सी और सारे शिक्षकगण के समक्ष किया गया जिसका विषय ‘ हिंदी लेती नई उड़ान’ थी । शिक्षक प्रशिक्षुओं ने एक-एक कर अपनी बुलेटिन बोर्ड पर लगे विभिन्न चित्रों के माध्यम विषय का विस्तृत वर्णन किया। दूरगामी दृष्टिकोण से बनाए गए यह चित्र जिसमें नीला, कला रंग और सफेद रंग के सुंदर संयोजन से रेखाचित्र उकेरे गए थे, देखने में काफी सुंदर लग रहे थे। मुहावरों के अर्थ हिंदी और अंग्रेजी में लिखकर समझाया गया था। और अंत में हिंदी दिवस पर सुविचार ‘ भाषा की समृद्धि स्वतंत्रता का बीज है।’ के साथ प्रातः सभा का समापन किया गया।